Uttarnari header

uttarnari

वार्ड 27 झंडा बाजार के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क 

आज 5 जनवरी को महानगर निगम चुनाव के अंतर्गत वार्ड 27 झंडा बाजार के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वैभव अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड 27 झंडा बाजार के भाजपा प्रत्याशी वैभव अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस वार्ड से वैभव अग्रवाल को चुनाव चिन्ह देखकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मैं आशा करता हूं इस वार्ड का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कार्यशैली के अनुसार और इस वार्ड की चुनाव प्रबंधन समिति के अनुसार वैभव अग्रवाल को अधिक से अधिक मतों के साथ विजय बनाएंगे।

साथ ही मैं यह भी निवेदन करता हूं कि अपने वार्ड में हमें अपने महानगर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को भी अधिक से अधिक मतों से विजय बनाना है इसके लिए हम सब कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने प्रत्येक बूथ पर जाकर और वहां की समिति से बैठकर कार्य योजना को बनाया जाए और भारतीय जनता पार्टी का परचम हर गली हर मोहल्ले में फहराया जाए ताकि आने वाले चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मत हो और भाजपा महानगर निगम में अपने बोर्ड के साथ मेयर पद पर जीत दर्ज करे।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अजय सिंगला, सतीश, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल प्रभारी संदीप मुखर्जी, अक्षर जैन, अर्चित डाबर, अर्चित बंसल, गौरव सहगल, कार्तिक बजरंगी, विशाल खेड़ा, अनूप गोयल, शुभम जैन, कुणाल नंदा, डॉ. आनंद यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments