उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव के मध्येनज़र पुलिस लगातार अवैध शराब, मादक पदार्थ और नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। आगामी निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर निरंतर चेकिंग के दौरान 4000 लीटर से अधिक अवैध शराब जिसकी कीमत 16 लाख से अधिक है। वही 6.5 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं।
इसके साथ बी.एन.एन.एस की धारा 126/ 135 के अंतर्गत अब तक 405 मामलों में 2400 लोगों का चालान कर 134 ऐसे असामाजिक तत्वों को पाबंद किया गया है। आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने बताया उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।