Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी में माघ मेले को लेकर 14 जनवरी से रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

उत्तर नारी डेस्क 


माघ मेला-2025 के दौरान सुगम, सुचारु एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था तथा जनसुविधा के दृष्टिगत 14 जनवरी 2025 से मेला समाप्ति तक उत्तरकाशी शहर में यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा-

▪️ मेले के  दौरान उत्तरकाशी शहर में यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

▪️ धरासू की ओर से आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है, इस रुट से माघ मेला उत्तरकाशी आने वाले लोग अपने वाहनों को जोशियाड़ा ट्रक यूनियन पार्किंग में पार्क कर नजदीकी रास्तों से पैदल आवागमन करेंगे।

▪️ भटवाडी, गंगोरी की ओर से आने वाले यातायात को तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है, यह अपने वाहनों को इंद्रावती पार्किंग/जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क कर सुविधानुसार पैदल रास्ते से आवागमन करेंगे।

▪️ भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के वाहनों को टैक्सी यूनियन तक आने की अनुमति रहेगी। 

▪️ किशनपुर, मानपुर की ओर से आने वाला यातायात के लिए पार्किंग की सुविधा इंद्रावती पार्किंग में रहेगी, इसी तरह साल्ड ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दरबार बैण्ड पार्किंग में रखी गयी है। 

नोटः- ▪️ रोटेशन की बसों और आवश्यक सेवाओं पर उक्त प्लान लागू नहीं रहेगा। 
▪️भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 10.00 बजे से रात्रि मेला समाप्ति तक बाजार क्षेत्र में वर्जित रहेगा।

Comments