Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भावना कोरंगा का वॉलीबाल नेशनल गेम्स के लिए चयन

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, वालीबॉल, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग, निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। आज हम आपको बागेश्वर जिले की भावना कोरंगा से रूबरू करवाने वाले हैं, जिनका चयन वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। 

बता दें, बागेश्वर जिले के कपकोट के भनार गांव की रहने वाली भावना कोरंगा राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगी। 14 फरवरी तक उत्तराखण्ड में आयोजित नेशनल गेम्स में वह भाग लेगी। वर्तमान में भावना उत्तराखण्ड की बालिका टीम की ओर से खेल रही हैं। 

वॉलीबॉल कोच मनमोहन परिहार ने बताया कि बागेश्वर के भनार गांव निवासी भावना कोरंग होमगार्ड में तैनात है। वह वॉलीबाल की बेहतरीन खिलाड़ी है। उनका चयन नेशनल वॉलीबॉल गेम्स के लिए हुआ है। इस वक्त वह रुद्रपुर के स्टेडियम में चल रहे कैंप में अभ्यास कर रही हैं। 14 फरवरी तक उत्तराखण्ड में होने वाली प्रतियोगिता में वह भाग लेंगी।

Comments