उत्तर नारी डेस्क
कुलदीप रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के तहत उनका चयन हुआ है। जनपद से वे एकमात्र प्रधान हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम पंचायत के अधीन स्थायी समिति होती है। इसका कार्य केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत गांव में जलापूर्ति से जुड़े कार्यों में अहम भूमिका निभाकर पेयजल योजना का प्रवंधन, संचालन, रख-रखाव करना है। उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोटियाल ने बताया कि पेयजल संचालन के लिए सक्रिय भूमिका निभाए जाने पर विभागीय सर्वेक्षण के आधार पर सुनारा गांव के प्रधान कुलदीप रावत के नाम का चयन किया गया है।