उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आज भी भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया है। उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके से लोग खौफ में आ गए। भूकंप महसूस होते ही लोग दहशत में घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। एक सप्ताह में तीन दिन लगातार आए झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी में दोपकर करीब 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी।
उत्तरकाशी आपदा परिचालन केंद्र की मानें तो जिले के सभी थानों और चौकी समेत तहसील मुख्यालयों से भूकंप की जानकारी ली गई है। कहीं पर भी भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों से जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है।