उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा बना हुआ है, लेकिन सुबह और शाम को पाला पड़ने से इस समय ठिठुरन बरकरार है। वहीं दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा ठंड में इजाफा कर रहा है। भले ही दोपहर के समय मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है लेकिन सुबह और शाम की ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहने की संभावना है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के सभी जनपदों का मौसम साफ रहेगा। किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। देहरादून में सुबह के समय कुहासा छाने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि जनवरी का महीना बीतने वाला है लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार बारिश बहुत कम हुई है।