Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंची तेलंगाना की नाबालिग बालिका को AHTU कोटद्वार ने मिलाया परिजनों से

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 09.02.25 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम कोटद्वार को कोतवाली श्रीनगर पुलिस के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालिका दिनांक 08.02.2025 को रात्रि के समय कोतवाली श्रीनगर में आयी तथा नाबालिग के द्वारा बताया गया कि मैं अपने घर से अकेले श्री केदारनाथ मंदिर उत्तराखण्ड घूमने आयी थी लेकिन मुझे यहां आकर पता चला कि वर्तमान समय मे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बन्द है। में यहां अकेले आयी हूं और किसी को भी नहीं जानती हूँ। पुलिस टीम द्वारा बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थित में नाबालिग से पूछताछ की गयी जिसमें बालिका द्वारा अपना नाम शीतल (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष निवासी-मन्नुर थाना-गुडैतनूर, तेलंगाना बताया गया। 

नाबालिग बालिका को सुरक्षा की दृष्टि से सीडब्ल्यूसी पौडी के सुपुर्द किया जहां से नाबालिग को कोटद्वार राजकीय सम्प्रेक्षण गृह सिम्बलचौड कोटद्वार में रखा गया। नाबालिग बालिका के बारे में एएचटीयू टीम द्वारा तेलगाना पुलिस से सम्पर्क किया गया तो जानकारी हुई कि नाबालिग पोक्सो केस में पीड़िता हैं,और इसके माता-पिता जीवित हैं। इसके पिता से फोन पर वर्तालाप की गई व उनकी बेटी के बारे में सूचित करते हुए उन्हें एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार आने हेतु कहा गया। 

दिनांक 17.02.2025 को नाबालिक बालिका के पिता व मामा एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार पहुंचे उनके द्वारा बताया गया कि यह चार पांच महीने पहले घर में बिना किसी को बताये अचानक कहीं चली गयी जिसे हमारे द्वारा काफी तलाश किया जा रहा था और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में भी कराई गयी थी। पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार , प्रभारी एएचटीयू, सीडब्ल्यूसी सदस्य के समक्ष नाबालिग व उसके परिजनों की काउन्सिलिंग  नाबालिग को सकुशल परिजनों (पिता, मामा) के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा जनपद पौड़ी पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments