उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी। ये बैठक काफी खास है, क्योंकि इसमें प्रमुख मुद्दों पर मंत्रणा होगी।
धामी कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में कैबिनेट मीटिंग में निम्न प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।
संशोधित भू-कानून विधेयक को लेकर हो सकती है चर्चा।
उत्तराखण्ड सत्र की समयावधि बढ़ाने पर लिया जा सकता है निर्णय।
उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली पर चर्चा।
परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी पॉलिसी पर हो सकता है निर्णय।
शिक्षा विभाग में बीआरपी-सीआरपी के साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 4100 पदों पर भर्ती संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा।
प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर होगी चर्चा।
उत्तराखंड के पुराने बाजरों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव पर ले सकते है निर्णय।
उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर्स अगले दो साल तक उत्तराखण्ड में करनी होगी नौकरी संबंधी प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर।
एकल महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के प्रस्ताव पर भी हो सकता है निर्णय।