Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के प्रभात कुमार ने कयाकिंग में जीता गोल्ड

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत शानदार प्रदर्शन किया है। जहां टिहरी बांध की झील में आयोजित कयाकिंग 1000 मीटर हीट कैटेगरी में उत्तराखण्ड के प्रभात कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं 1000 मीटर कैनोइंग हीट में सेना को स्वर्ण पदक मिला है। 

आपको बता दें, बीते सोमवार को भी राज्य को दो स्वर्ण सहित 10 पदक मिले हैं। जिससे पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं। 3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया।


Comments