उत्तर नारी डेस्क
श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में 27/01/2025 से सामान्य तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त 6 दिवसीय कार्यशाला का शनिवर समापन हुआ। उक्त कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की जानकारी देना रहा है, कार्यक्रम का संचालन विवेक शुक्ला ने किया। उन्होने बताया कि आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा को अधिक महत्व दिया गया है, इसलिए कार्यशाला के अंतर्गत छात्र छात्राओं को गूगल फॉर्म, यूट्यूब चैनल और गूगल ड्राइव बनाना बताया गया।
कार्यक्रम के सहसंयोजक शिव देव आर्य ने बताया तकनीकी शिक्षा छात्र/छात्राओं के लिए वर्तमान समय में बहुत आवश्यक है। प्रभारी प्राचार्य डा० वी० के० सिंहदेव ने बताया वर्तमान युग आधुनिक युग है। इसमें तकनीकी शिक्षा प्रत्येक छात्र/छात्राओ के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा० निरंजन मिश्र, डा० मन्जु पटेल, डा० रविन्द्र कुमार, डा० आशिमा श्रवण, डा० आलोक सेमवाल, डा० अंकुर कुमार, डा० सुमंत कुमार सिंह, विवेक शुक्ला, मनोज कुमार गिरि, अतुल मैखुरी, स्वाति शमी, डा० आदित्य प्रकाश सुतार डा० परमेश, नरेश भट्ट उपस्थित रहे।