Uttarnari header

uttarnari

पंजाब ब्रांड़ की शराब को पहाड़ों में तस्करी करने वाले हरियाणा के दो फरार शराब तस्कर चढ़े पौड़ी पुलिस के हत्थे

उत्तर नारी डेस्क 

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने व आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक 10 जनवरी को रात्रि में रामकुण्ड चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UP 81BT- 0322 को रोका गया तो वाहन चालक मौके पर वाहन को छोड़कर भाग गया। शक होने पर वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में पीछे अलग से चैम्बर बना रखा था जिसमें 20 पेटी मैकडॉवल No. 01 (Mark for Sale in Punjab) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। चालक को आस-पास काफी तलाश किया गया लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार उक्त मामले में फरार चल रहें अभियुक्त की लगातार तलाश की जा रही थी लेकिन शराब तस्कर शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदल रहे थे जिस कारण गिरफ्तार नही हो पा रहे थे।

देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा पुन:अथक प्रयासों व सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त 1.विकास (उम्र-26 वर्ष) पुत्र बीरा, निवासी-ग्राम करोडा, पोस्ट-करोडा, थाना-पुण्डारी, जनपद-कैथल, हरियाणा, 2.सुनील पुत्र रामचंद्र निवासी करोड़ा, कैथल, हरियाणा को ग्राम करोड़ा, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया तथा आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त सुनील को 35 बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर कानूनी कार्यवाही की गई।

Comments