Uttarnari header

उत्तराखण्ड : अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव, एक फॉर्म पर दो पद के लिए कर सकेंगे आवेदन

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही पिथौरागढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती आने वाली है जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, इस बार भर्ती प्रक्रिया में सेना ने बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत अब अभ्यर्थी एक आवेदन पत्र पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पहले आवेदकों को एक आवेदन पत्र पर केवल एक पद के लिए आवेदन करने की अनुमति थी लेकिन इस बार युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेडमेन और क्लर्क जैसे किसी भी दो पदों के लिए एक साथ एक ही आवेदन पत्र पर आवेदन करने की सुविधा होगी। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षाएं देनी होंगी। लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल एक बार देनी होगी। इसका लाभ यह होगा कि यदि कोई उम्मीदवार एक लिखित परीक्षा में असफल होता है और दूसरी परीक्षा में सफल होता है तो उसे भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा।

बता दें, इस भर्ती के लिए सेना के मुख्यालय की ओर से फरवरी के अंत में कार्यक्रम का नोटिफिकेशन व आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसकी लिखित परीक्षा अप्रैल में होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवक www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए दसवीं की मार्कशीट में खुद का नाम दर्ज, जन्मतिथि ,माता-पिता का नाम ही उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज नाम के आधार पर आवेदन करने की अनुमति नहीं है।


अभ्यर्थियों के जरूरी दिशा-निर्देश

आवेदन में 10वीं की मार्कशीट में दर्ज खुद का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम का ही उपयोग करें। आधार कार्ड में दर्ज नाम के आधार पर आवेदन न करें।


ईमेल और मोबाइल

आवेदन करते समय अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें जो चालू स्थिति में हो और साइबर कैफे में इन्हीं को फीड कराएं।


प्रमाणपत्र

आवेदन से पहले जाति और चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लें या अपडेट करवा लें। स्थायी पते के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं है बल्कि मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। मूल निवास प्रमाण पत्र में गांव का नाम सही दर्ज कराएं या अपडेट करवा लें।


हेल्पलाइन नंबर

किसी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 05964-297850 पर संपर्क करें। इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे।



अग्निवीर भर्ती के अन्य खास योग्यता संबंधी नियम

क्या है योग्यता

- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।

- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।


अग्निवीर टेक्निकल

- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।


अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल

किसी भी स्ट्रीम में कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।


अग्निवीर ट्रेड्समैन - 10वीं पास

- कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास - कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।


महिला मिलिट्री पुलिस योग्यता

- 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास। हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।


कद-काठी संबंधी योग्यता

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए - लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 170 तो कुछ में 165 तो कुछ में 163 ही मांगी गई है।

अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल - 162 सेमी लंबाई हो । छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो।


फिजिकल टेस्ट

- अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।

- ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।

- 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।

- जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।


Comments