Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे अपने पैतृक गांव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच गए हैं। पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर देवी मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचने के बाद सीएम योगी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर आए हुए हैं। 

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद योगी हेलिकॉप्टर से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव को रवाना हुए। यहां उन्होंने वनवासी श्रीराम मंदिर और मां गढ़वासिनी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सहभागिता की और स्थानीय जनता से संवाद किया। इस शुभ अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम बर्थवाण और लोकगायिका माधुरी बड़थवाल ने अपनी प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट ऊंचे तिरंगा पार्क का अनावरण और दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। वहीं, विथ्याणी में उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।   

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि वह 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव यमकेश्वर ब्लॉक स्थित अपने गांव पंचूर में रहेंगे। 8 फरवरी की सुबह वे लखनऊ रवाना होंगे। काफी लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गांव पहुंचे है, जिसको लेकर सभी परिवार वालों में खुशी का माहौल है। वही प्रशासन की पूरी टीम मौके पर मौजूद है।

Comments