Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी निवेदिता कार्की ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की होनहार बेटी निवेदिता कार्की ने नेशनल गेम्स में गोल्ड जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें, निवेदिता कार्की ने 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 16 वर्षीय निवेदिता ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की बॉक्सर को 5-0 से हराया और राज्य को गर्व महसूस कराया।

निवेदिता ने अपनी बेहतरीन तकनीक और ताकत से प्रतिद्वंदी को पूरी तरह से मात दी। मुकाबले में उनकी आक्रामकता और तेज़ पंचों ने हरियाणा की बॉक्सर को कोई मौका नहीं दिया। निवेदिता के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन ने उन्हें एकतरफा मुकाबला जीतने में मदद की, जिससे वह स्वर्ण पदक की हकदार बनीं।

निवेदिता कार्की पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका चुकी हैं। मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने स्वीडन के बोरास में आयोजित गोल्डन गर्ल अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद जॉर्डन में आयोजित एशियन यूथ जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

बताते चलें, कि शानदार प्रदर्शन करने वाली निवेदिता कार्की पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड के रणुवा गांव की रहने वाली है। निवेदिता के पिता बहादुर सिंह कार्की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां पुष्पा कार्की गृहिणी हैं। उनका परिवार हमेशा उनकी प्रेरणा स्रोत रहा है। निवेदिता ने बॉक्सिंग कोच प्रकाश जंग थापा और सुनीता महर से बॉक्सिंग के गुर सीखे। निवेदिता इससे पहले स्वीडन में हुई गोल्डन गर्ल अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल देश के नाम कर चुकी हैं। निवेदिता कार्की की शानदार सफलता से जिले में खुशी का माहौल है। 

Comments