Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : डॉ. नवीन चंद्र का साइंटिस्ट सी के पद पर हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के जैंती के वांगी गांव के निवासी व नैनीताल डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉक्टर नवीन चंद्र का पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में साइंटिस्ट सी के पद पर चयन हुआ है और उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। जिसके चलते उनके परिजन समेत क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 

बता दें, डॉ. नवीन ने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी तथा उत्तराखण्ड स्पेस सेंटर देहरादून के डॉ. गजेंद्र के निर्देशन में अपनी पीएचडी डिस्ट्रीब्यूशन अवेलेबिलिटी और थ्रेड टू मेडिसिंस एंड एरोमेटिक प्लांट इन इंडियन अल्पाइन हिमालय विषय में पूर्ण की। वर्तमान में नवीन एस एस जे विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में गेस्ट फैकल्टी वनस्पति के रूप में कार्यरत थे। इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टर नवीन की अभी तक 40 शोध पत्र 8 बुक चैप्टर, 2 एडिटेड बुक, 2 साइंटिफिक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी हैं।


Comments