Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : क्या आपने भी देखा है इतना लम्बा अजगर, रैपिड रेस्पोंस टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की रैपिड रेस्पोंस  टीम ने गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर सांप को रेस्क्यू किया है,जिसका वजन 1 कुंतल 70 किलो से ज्यादा है और लंबाई 20 फ़ीट से ज्यादा है। मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी क्षेत्र में सांपों का निकलते रहने के घटनाएं सामने आती रहती है,जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आज़ाद किया जाता है।

वही तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई सैनिक कॉलोनी में आबादी में एक घर के पास में खेत मे एक विशालकाय अजगर घुस गया है।

सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुसिकिल रेस्क्यू किया गया, तालिब ने बताया कि उन्होंने आज तक सैकड़ों की संख्या में  पाइथन का रेस्क्यू किया है लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है जो पहली बार पकड़ा गया है। वही तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी  ने बताया कि इतना बड़ा पाइथन जिसका वजन 1कुंतल 70  किलो से ज्यादा व इसकी लंबाई 20 फ़ीट से ज्यादा है,इतना लंम्बा व वजन का पायथन पहली बार रेस्क्यू किया गया है।जिसको अब घने जंगल मे आज़ाद करने की कार्रवाई की जा रही है।

Comments