उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में बेटियां भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखण्ड की एक और ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने दृढ़ निश्चय से सबके कठिन राष्ट्रीय परीक्षाओं में से एक सीचार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें, लालकुआं की बेटी नेहा अग्रवाल ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में CA की डिग्री ली है। नेहा अग्रवाल की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बताते चलें, नेहा ने महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी से अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद कुमाऊं यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी और बीकॉम करने के बाद दिल्ली से सीए की कोचिंग की। नेहा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से CA की परीक्षा उत्कृष्ट अंको के साथ उत्तीर्ण की है। नेहा अग्रवाल के पिता दिनेश अग्रवाल लालकुआं नगर के प्रमुख व्यवसायी हैं। नेहा अग्रवाल की बड़ी बहन मनीषा अग्रवाल इसरो में वैज्ञानिक हैं, और उनके बड़े भाई विकास अग्रवाल सीए के फाइनल वर्ष में अध्यनरत है।