Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की अदिति कुमार का फ्रांस में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल कर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले की अदिति कुमार का चयन फ्रांस में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। अदिति की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

बता दें, अल्मोड़ा जिले के ओढखोला निवासी अदिति कुमार का चयन फ्रांस में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। दरअसल अदिति अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में व्यायाम की सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत है जो विनोद कुमार की सुपुत्री हैं। अदिति का गोविंद बल्लभ पंतनगर विश्वविद्यालय से कृषि खाद्य और कृषि विज्ञान में फ्रांसीसी भारतीय आदान-प्रदान विकास प्रोग्राम के तहत चयन हुआ है। वर्तमान में अदिति कुमार गोविंद बल्लभ पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक बायोटेक चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत है। जो 9 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक फ्रांस के औरलैक शहर में कृषि खाद्य और कृषि विज्ञान में अध्ययन करेंगी। अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों समेत समस्त परिजनों को दिया है।


Comments