Uttarnari header

uttarnari

अवैध मदरसों पर धामी सरकार की कार्रवाई, संतो ने किया समर्थन

 उत्तर नारी डेस्क 


अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश में 136 मदरसों को कागजात पूरे न होने पर सील किया जा चुका है जबकि, रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में 500 से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं।

इस बीच, अवैध मदरसों पर की जा रही कार्रवाई पर संतो ने धामी सरकार का समर्थन किया है। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार को यह मुहिम ओर सख्ताई के साथ कि जानी चाहिए। साथ ही चेताया कि इसका हाल पहले शुरू हुई वैरिफिकेशन ड्राइव की मुहिम की तरह नही होना चाहिए, जिसको बीच मे ही छोड़ दिया गया।

वहीं, शाम्भवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई यह मुहिम बहूत ही सराहनीय है क्योंकि ये अवैध मदरसे ही आतंकवाद की जननी है, रही बात विपक्ष ओर खास तौर पर कांग्रेस की तो वे आज इस्लामिक पार्टी बन गई है, ओर उनके  वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तो उनका खुद का पैर तो कब्र में है और वे मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के भविष्य की भयावय स्तिथि को नही समझ रहे है, प्रदेश सरकार की यह अवैध मदरसों पर की जा रही कार्यवाही काबिले तारीफ है। 

Comments