उत्तर नारी डेस्क
साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। साइबर सेल कोटद्वार में काशीरामपुर कोटद्वार निवासी संजीव कुमार द्वारा दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको सिपिंग मैनेजमेन्ट में प्लेसमेन्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके के साथ 84,500/- रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल कोटद्वार को निर्देशित किया गया। साइबर सेल कोटद्वार टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए भिन्न-भिन्न बैंकों से जानकारी जुटाकर आवेदक से ठगी गई ऑनलाइन 84,500/-रूपये की धनराशि वापस करा दी गई है जो कि उसके खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। साईबर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान प्रभारी साईबर सैल, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, महिला मुख्य आरक्षी विमला नेगी, मुख्य आरक्षी आशीष नेगी शामिल थे।