Uttarnari header

uttarnari

कुमाऊँ में आज खेली जा रही है होली, CM धामी ने अपने घर खटीमा में मनाई होली

उत्तर नारी डेस्क 


पूरे देश के साथ उत्तराखण्ड के ज्यादातर हिस्सों में कल शुक्रवार को होली खेली गई। लेकिन आज शनिवार को राज्य के कुमाऊं मंडल में होली मनाई जा रही है। सीएम धामी शुक्रवार शाम अपने घर खटीमा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अपनी माताजी के पैर झुए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम धामी ने होली खेली। 

बता दें, सीएम धामी जब अपने खटीमा स्थित पैतृक आवास नगरा तराई जा रहे थे तो रास्ते में लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई। इसके बाद वो लोगों से मिले। उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। सीएम धामी ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया। सीएम धामी ने लिखा-

आज खटीमा में निजी आवास नगरा तराई जाते समय रास्ते में परिचित माताओं-बहनों का समूह देख गाड़ी रोककर उनसे भेंट की और सभी को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएँ दी। 

व्यस्त दिनचर्या में जब भी पुराने परिचितों से मिलने का अवसर मिलता है तो मन भावविभोर हो जाता है।

कुमाऊं में होली आज: उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल में होली आज मनाई जा रही है। इसे देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यह अवकाश राज्य के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में लागू होगा।

Comments