उत्तर नारी डेस्क
भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने राजकीय बेस अस्पताल, कण्वाश्रम और निर्माणाधीन मालन पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सीय संसाधनों को विकसित करने के साथ ही कण्वाश्रम को विश्व पटल पर स्थापित कराने के लिए विकास कार्य कराने की बात कही।
सांसद ने कहा कि कण्वाश्रम में एक ही चरण में विकास कार्य कराते हुए इसे विश्व पटल पर पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने योगीराज डॉ. विश्वपाल जयंत के साथ उनके आश्रम में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं।
कण्वाश्रम से वे सीधे मालन नदी के निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे। सांसद ने पुल का निर्माण पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और अप्रैल अंत तक निर्माण पूरा नहीं होने पर लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, भाजपा नेता विपिन कैंथोला, राजगौरव नौटियाल, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, मोहित कंडवाल, अभिषेक नेगी आदि मौजूद रहे।