उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर निगम के मेयर शैलेन्द्र रावत द्वारा मंगलवार को निगम के सभी अधिकारीयो की बैठक ली गयी। इस दौरान सभी आवासीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर पत्रावली का समयावधि मे निस्तारण करने के निर्देश दिए गए, साथ ही आवासीय मकानों के नक्शों का शीघ्र निस्तारण करने को भी कहा।
मेयर ने बैठक में स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी के शीघ्र संचालन की चर्चा भी की। इस बैठक में टैक्स सिस्टम की खामियों को सुधारने पर जोर देने को भी कहा गया। मेयर ने निगम के सभी सेक्शन ऑफिसर्स और अन्य स्टाफ को नियमित रूप के वर्क रिपोर्ट देने को भी कहा।