Uttarnari header

uttarnari

नशा तस्करी में सक्रिय रहने वाले एक और गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

थाना थलीसैण पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2025, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त विजय सिंह को बैजरों पुल से को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

अभियुक्त विजय सिंह अपने साथियों के साथ नशा तस्करी विशेषकर गांजा तस्करी में लगातार सक्रिय है जिसके विरुद्ध धुमाकोट, थलीसैण थानों पर NDPS Act के तहत अपराध पंजीकृत है जिसके फलस्वरुप इन पर गैंगस्टर एक्ट तहत  मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस गैंग के 04 सदस्य पूर्व में ही कारागार में निरूद्ध हैं और एक सदस्य को पुलिस टीम द्वारा 23.03.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पौडी पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

Comments