Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटियों ने दिखाया WPL मे अपना दम

उत्तर नारी डेस्क 

महिला प्रीमियर लीग का 20वां और आखिरी लीग मुकाबला 11 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद स्नेह राणा की फिरकी के जादू से आरसीबी ने मुकाबले को 11 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में उत्तराखण्ड की तीन बेटियों (स्नेहा राणा, प्रेमा रावत, राघवी बिष्ट) ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।  

बता दें, मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। इसके साथ ही RCB ने जीत के साथ इस सीजन का अंत किया। वहीं इस हार के बाद मुंबई के लिए फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

Comments