Uttarnari header

uttarnari

धारचूला के पास लैंड स्लाइड से दरका पूरा पहाड़, 3 घायल

 उत्तर नारी डेस्क


आज देर शाम तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में नजंग के पास दरकी पहाड़ी ,एक की मौत 3 मजदूर हुए घायल। धारचूला के  तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में नजंग के पास बीआरओ में कार्यरत मजदूरों के ऊपर चट्टान दरक गई। जिसमें नेपाल निवासी एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है बाकी अन्य मजदूर घायल हो गए है जिनका रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया  गया।

जिसमें गंभीर घायल दो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है बता दें की उक्त क्षेत्र में सडक निर्माण कम्पनी कार्य कर रहीं हैं मोसम खराब होने से लगातार लैंड स्लाइड हो रहें हैं।

Comments