Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर नारी डेस्क 


पर्वतीय क्षेत्र में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले तीन दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। 

उन्होंने कहा कि तापमान सामान्य स्थिति में है। लेकिन आगामी एक-दो दिनों में तीन से चार डिग्री तापमान में वृद्धि हो सकती है। बताया कि मैदानी क्षेत्रों का तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 2000 मीटर के आसपास वाले एरिया में तापमान 15 से 17 डिग्री तक बना हुआ है।

Comments