Uttarnari header

uttarnari

होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तराखण्ड से चलेंगी दो स्पेशल ट्रैन

उत्तर नारी डेस्क 

होली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में दूर दराज काम करने वाले लोगों को त्योहार पर अपने घर जाना होता है।  जिसके लिए वह ट्रेनों और रोडवेज बसों का सहारा लेते हैं। ऐसे में दूर दराज काम करने वाले लोग ज्यादातर ट्रेनों का सहारा लेते हैं। तो वहीं रेलवे प्रशासन ने त्योहार को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड को दो विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है, जिससे यात्रियों को यात्रा करने में और अधिक सुविधा होगी। इससे पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी के काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक ट्रेन सेवा शुरू की गई थी, और अब एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेलवे ने एक नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन करने की घोषणा की है। 

आगामी 25 मार्च से, रेलवे गुजरात के बड़ोदरा से हरिद्वार तक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से होली स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएगी, जो चार फेरों के लिए संचालित की जाएगी। ट्रेन 8 मार्च से प्रत्येक शनिवार को चलेगी और 29 मार्च तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा खासतौर पर त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए राहत देने वाली साबित होगी।


समय और यात्रा की पूरी जानकारी

ट्रेन की यात्रा मार्ग में बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से शाम 7:00 बजे शुरू होकर गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगा सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी होते हुए रुड़की पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रविवार को दोपहर 2:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी यात्रा रविवार को शाम 5:20 बजे बड़ोदरा से शुरू होकर गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, और रुड़की होते हुए सोमवार को दोपहर 11:25 बजे बड़ोदरा जंक्शन पहुंचेगी।

Comments