Uttarnari header

uttarnari

चमोली में बारिश व बर्फबारी को लेकर अपडेट, प्रशासन ने औली जाने वाले पर्यटकों पर लगाई रोक

उत्तर नारी डेस्क 

3 मार्च से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम बदलने बारिश बर्फबारी और कई जगहों पर बर्फीला तूफान चलने की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई है। जिसको देखते हुए चमोली जनपद के सभी हिल स्टेशनों को खाली कर दिया गया है हालांकि प्रशासन के फैसले से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन मौसम के अर्लट से प्रशासन सतर्क  है औली, नीति घाटी, कुंवारी पास सभी इलाकों को खाली कर दिया गया है सैलानियों को 1 मार्च से लगातार वापस भेजा जा रहा है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के चमोली जनपद में बर्फबारी व बारिश के अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये हैं व जनता को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को औली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हाल ही में भारी बर्फबारी और एवलांच की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बताया गया कि मौसम के सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही सुचारू कर दी जायेगी।

गौरतलब हो कि विगत माह 28 फरवरी शुक्रवार को भारी बारिश व बर्फबारी के कारण देश के प्रथम गांव माणा में हिमस्खलन की घटना घटित हुई थी जिसमे बीआरओ के 54 श्रमिक हताहत हो गए थे व 8 श्रमवीरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। प्रसाशन ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग के चमोली जनपद में भारी बारिश व बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए औली में पर्यटकों के जाने पर फिलहाल मौसम सामान्य होने तक रोक लगाई गई है।बताया कि मौसम सामान्य होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही सुचारू कर दी जायेगी।

Comments