Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : MMA फाइटर दिगंबर सिंह रावत ने हरियाणा के फाइटर को हराकर हासिल की जीत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेल के प्रति उत्तराखण्ड के युवाओं का रुझान हमेशा से ही ज्यादा रहा है। यही कारण है उत्तराखण्ड मूल के कई खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट, उत्तरकाशी के अंशुल जुबली और भी कई एमएमए फाइटर हैं जिन्होंने देश और विदेश के बड़े-बड़े फाइटर को धूल चटाई है। पहाड़ के एमएमए फाइटरों का जलवा इस समय पूरी दुनिया देख रही है।

बता दें, अपने जबरदस्त पंच के लिए मशहूर चमोली के MMA फाइटर दिगंबर सिंह रावत ने फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया हैं। दिगंबर सिंह रावत ने MFN 16 की मुख्य प्रतियोगिता में हरियाणा के नीरज पंघाल को 2.5 मिनट में TKO (तकनीकी नॉकआउट) करके जीत हासिल की है। इससे पहले भी 2023 में दिगंबर ने नीरज को नाकआउट किया था। वहीं, दिगंबर सिंह रावत ने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) चैंपियनशिप जीती हैं, जिनमें 2018 में सुपर फाइट लीग, 2019 में ब्रेव कॉम्बैट फेडरेशन फाइट और 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट शामिल हैं। 

दिगंबर सिंह रावत चमोली जिले में स्थित छोटे से गांव आली मज्याडी के मूल निवासी हैं। दिगंबर सिंह के कोच रुद्रप्रयाग के सुपरस्टार MMA फाइटर अंगद बिष्ट हैं। दिगंबर ने आज तक एक भी प्रोफेशनल फाइट में हार का सामना नहीं किया है।

Comments