उत्तर नारी डेस्क
कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती, इस बात को इन दिनों आईपीएल की फेंटेसी लीग बिल्कुल सही साबित कर रही है। अब तक न जाने कितने ही लोगों के लखपति और करोड़पति बनने का सपना आईपीएल की फेंटेसी लीग पूरा कर चुकी है।
इसी कड़ी में अब अल्मोड़ा के डूंगरा भनौली गांव के निवासी रवि बिष्ट ने my 11 circle ऐप में टीम बनाकर 3 करोड़ रूपये, एक कार, एक मोटरसाइकिल के साथ ही एक मोबाइल फोन भी जीत लिया है।
आपको बता दें, रवि बिस्ट पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डूंगरा भनौली तुक-छानी जिला अल्मोड़ा निवासी हैं। रवि दिल्ली में एक होटल में शेफ का काम करते हैं। पिछली रात रवि अपने गांव से दिल्ली अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए।
सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई। रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी रवि बिष्ट ने रातों रात जीत लिया। 30% आयकर कटौती के बाद रवि को 2.10 करोड रुपए मिलेंगे।
बताते चलें, रवि के पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और रवि की मां ग्रहणी है।