Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने काशीपुर में की मार्ग सुधारीकरण की घोषणा, देहरादून से महज दो घंटे में शासनादेश हुआ जारी

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण की घोषणा की और दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री की घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासन द्वारा आदेश निर्गत कर यह स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं करती, बल्कि उन पर तत्परता से अमल भी करती है। राज्य योजना के अंतर्गत जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्यों द्वारा सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Comments