Uttarnari header

कोटद्वार : मशरूम प्लांट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार से खबर सामने आ रही है। जहां मशरूम प्लांट में आज आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस संबंध में कोटद्वार फायर स्टेशन को 112 एमरजेंसी नंबर से सूचना मिली कि कोटद्वार के ध्रुवपुर में आग लगी है। जिसके बाद तुरंत ही फायर सर्विस ऑफिसर रमेश चंद्र गौतम के निर्देशन में अग्निशमन की टीम मौके पर रवाना हुई।


जहां पहुंच कर देखा गया कि ध्रुवपुर पदमपुर सुखरो में भारत मशरूम उद्योग में आग लगी है। जो काफी विकराल रूप में थी। जिसे फायर सर्विस यूनिट के द्वारा मौके पर पहुंचकर बुझाने का काम किया गया। 


आग अधिक होने और लगातर पंपिंग करने पर वाहन में पानी खत्म होने पर BEL कंपनी कोटद्वार हाईड्रेंट से गाड़ी में पानी भरकर फिर से आग बुझाने की मशक्कत की गई और आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग लगने से भारत मशरूम उद्योग का पूरा प्लांट जलकर राख हो गया। 

Comments