Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की पूजा पंत का प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क


बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। उत्तराखण्ड में होनहार बेटियों की कमी नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर हुआ है। 

आपको बता दें, पूजा पंत ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP-PO/MT-XIV) भर्ती परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्थान प्राप्त किया है। हल्द्वानी की रहने वाली पूजा पंत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता प्रकाश चंद्र भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं तो वहीं मां गीता पंत ग्रहणी हैं।

बताते चलें कि पिछले दिनों इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की परीक्षा के नतीजे जारी हुए। जिसमे कड़ी मेहनत और अटूट विश्वास के साथ, पूजा पंत ने शानदार सफलता प्राप्त की है। पूजा पंत की यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि “सपने उन्हीं के पूरे होते हैं, जो उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। 


Comments