उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में सफल होने पर जहां अभ्यर्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं है और मिठाई बांट रहे हैं वहीं इस परीक्षा को लेकर युवाओं को आयोग से करारा झटका लगा है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से गत 28 मार्च को जारी समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम निरस्त कर दिया गया है। परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आने के बाद आयोग ने करीब 136 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई।
बता दें, इस संबंध में लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि चयन प्रक्रिया के दौरान OMR शीट का स्कैन किया जाता है, इसी दौरान कुछ तकनीकी खामी आने के कारण इसमें अभ्यर्थियों के अंकों को लेकर कुछ त्रुटि सामने आई है। अभ्यर्थियों द्वारा ही चयन सूची जारी होने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी और इसी आधार पर आयोग ने फिर से इस पर विचार किया और पाया कि कुछ तकनीकी खामियां हुई है, जिसमें अब सुधार किया जा रहा है।
लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 68-68 पदों पर चयन परिणाम जारी किया था। लेकिन तकनीकी खामी के चलते अब आयोग ने परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद जाहिर तौर पर इसमें चयन पाने वाले अभ्यर्थियों ने चयनित होने की खुशी में मिठाइयां भी बांट दी थी। ऐसे में अब बधाई पाने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अब उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग चयन के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
बताते चलें कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर पिछले साल 26-27 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा व इसी वर्ष 24 फरवरी से छह मार्च तक कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा, कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा ली थी।