Uttarnari header

uttarnari

पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की हरिद्वार में हुई अस्थियां विसर्जित

उत्तर नारी डेस्क 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बड़े आतंकी हमले की पूरा भारत कड़ी निंदा कर रहा है।।आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष 28 लोगों की हत्या के बाद पूरे देश में शोक की लहर है, पूरे भारत में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है।

वहीं, इस आतंकी हमले में करनाल (हरियाणा) निवासी नौसेना के जवान विनय नरवाल भी शहीद हुए। जिनकी  अस्थियां हरिद्वार पहुंचीं। धर्मनगरी के हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि-विधान के साथ उनका अस्थि विसर्जन किया गया।

शहीद के तीर्थ पुरोहित पंडित मनोज शर्मा ने बताया कि विनय नरवाल की अस्थियां उनके परिजन लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। पवित्र गंगा जल में उनके अस्थि कलश का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। परिजनों ने मां गंगा से उनके मोक्ष की कामना की।

गौरतलब है कि 26 वर्षीय विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे। हाल ही में उन्होंने 16 अप्रैल को शादी रचाई थी और 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था। छुट्टियों में वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे, जहां पहलगाम में आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में उन्हें सीने, गले और बाजू में गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। विनय ने दो साल पहले ही भारतीय नौसेना की सेवा जॉइन की थी और वर्तमान में केरल के कोच्चि में तैनात थे।

शहीद के परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर की पैड़ी पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Comments