उत्तर नारी डेस्क
चकरपुर क्षेत्र के कुटरी/नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा ने आईबीपीएस पीओ की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उनका केनरा बैंक में पीओ (प्रोबिशनरी ऑफिसर) पद पर चयन हुआ है। योगिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और कॉलेज के शिक्षकों को दिया है।
बता दें, योगिता का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ के मोस्टामानू (बकरकट्टया) का रहने वाला है। उनके पिता हरीश चंद्र फुलेरा फोरमैन जनजाति आईटीआई नदन्ना खटीमा में है। वहीं, योगिता बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं। योगिता ने नर्सरी से आठवीं तक की शिक्षा हिमालयन अकैडमी से हासिल की। वहीं कक्षा नौ से बारह तक की शिक्षा योगिता ने शिक्षा भारती स्कूल खटीमा से प्राप्त की। योगिता के हाईस्कूल में 94.02 प्रतिशत तो इंटर परीक्षा में 95.08 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप भी किया था। योगिता ने बी कॉम की परीक्षा सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय किच्छा से वर्ष 2023 में पास की। वही वर्तमान में वह एम कॉम फाइनल सेमेस्टर की छात्रा है।योगिता ने पहले ही प्रयास में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास कर केनरा बैंक में बैंक पीओ की नौकरी प्राप्त की है। जबकि योगिता ने इस पोस्ट के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क की पोस्ट पर भी चयन हुआ है।
महविद्यालय के सचिव श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि योगिता की सफलता अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष रमेश यादव और प्राचार्य डॉ. बीसी जोशी ने योगिता को बधाई दी है।