उत्तर नारी डेस्क
आज 6 मई को कोटद्वार स्थित नगर निगम सभागार में डांस क्लब "KOD session 7" द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महापौर शैलेंद्र रावत, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार राजेंद्र अरंथवाल और मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला द्वारा किया गया। महापौर शैलेंद्र रावत ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कोटद्वार के प्रति भगवान युवाओं को मंच देने और क्षेत्र में आगे लाने की आयोजकों को बधाई दी।
प्रतिस्पर्धा के रूप में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने सीनियर एवं जूनियर श्रेणी में प्रतिभाग किया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं पदक प्रदान किए गए। साथ ही प्रथम आने वाले सिनियर एवं जूनियर विजेताओं को नगद 5100 राशि प्रदान की गई। आयोजन में बिपिन रावत, मनोज गोसाई, गौरव नेगी, शिवांगी जोशी, अंकित बिष्ट, राखी रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी गौरव जोशी द्वारा किया गया।