Uttarnari header

uttarnari

शौचालय जा रहे चार साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-Animal Conflict) एक संवेदनशील विषय है। जीवन चाहे मानव का हो या वन्यजीव का वह बहुमूल्य है। उत्तराखण्ड में वर्षों से चल रहे इस मानव-वन्यजीव संघर्ष में प्रति वर्ष कई मनुष्यों का जीवन समाप्त होता है। तो कई मानव-वन्यजीव संघर्ष में घायल होते है। इसी क्रम में अब खबर कांडा तहसील के रावतसेरा न्याय पंचायत के माणा कभड़ा गांव से है। 

जहां शनिवार देर शाम केशर सिंह के चार वर्षीय पुत्र नैतिक को तेंदुआ उठा ले गया है। बताया जा रहा है कि चार वर्षीय नैतिक घर के नजदीक बने शौचालय जाने के लिए अपनी मां का हाथ थामकर आगे बढ़ रहा था, कि तभी घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। 

मां के चीखने पर परिजन आनन- फानन घर से बाहर पहुंचे और हल्ला मचाया। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी आ गए। तब तक तेंदुआ बच्चे को दूर ले जा चुका था।बारिश के बीच काफी खोजबीन के बाद रात को ग्रामीणों को घर से 200 मीटर की दूर खाई में बच्चे का शव मिला। 

इस बीच घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल के नेतृत्व में गांव को रवाना हो गई। कांडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

वहीं,  इस संबंध में बागेश्वर DFO ध्रुव मर्तोलिया का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पिंजरे के साथ टीम को मौके पर भेज दिया है। कपकोट से विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Comments