Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : शातिर टप्पेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शत-प्रतिशत सामान भी बरामद

उत्तर नारी डेस्क 


सुनीता मूंघडा निवासी- गुजरात द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि वे कल अपने परिवार के सदस्यों के साथ गीता भवन मे सत्संग के लिए आई थी कल जब मै अपने कमरे में थी इस दौरान वहां कोई अज्ञात व्यक्ति आया ओर कहने लगा की उसे कमरे की साफ सफाई करने के साथ सिलेंडर की बदली करनी है। 

इसी दौरान उस व्यक्ति द्वारा मुझे अपनी बातों में उलझा कर मेरा हैंड बैग और एक मोबाईल चोरी कर दिया। उक्त हैंड बैग मैं मेरा एप्पल आई फोन-12, सोने की चेन, चश्मा, HELIX की घड़ी, स्टोन ग्रीन रंग की माला, एक लिफाफा जिसमें  8,100 रुपये, तथा हैंड़ बैग के अंदर एक छोटे बेग में 23,000 रुपये थे। इस सूचना पर तत्काल थाना लक्ष्मणझूला पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0स0-22/2025, धारा-303(2) BNNS पंजीकृत किया गया।

इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास से जानकारी जुटाने के साथ दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करने व मुखबिर तंत्र से प्राप्त हुई जानकारी के पश्चात प्रकाश में आया कि महिला से सामान चोरी करने वाले टप्पेबाज विवेक निवासी दिल्ली द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है जिसे पुलिस टीम द्वारा चोरी के शत-प्रतिशत सामान के साथ बाघखाला तिराहा बैराज रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उक्त टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के सभी धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबंधकों के साथ बैठक की जा रही है जहां पर सभी को इस प्रकार की घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें अपने-अपने संस्थानों/प्रतिष्टानों में ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु सजगता बोर्ड लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे यात्रियों और आमजन के साथ ऐसी टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Comments