उत्तर नारी डेस्क
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सतयुग से कलयुग तक आ पहुंचे समयरथ पर निरंतर पुण्य कर्म का ह्रास होगा और पाप अपना विन्यास बढ़ाते हुए लगातार अपनी चादर फैलाता जाएगा। धार्मिक मान्यताओं से इतर चलकर भी अगर हम मौजूदा दौर को देखें तो पाएंगे मानव मुल्य अपना आधार खोते जा रहे हैं और समाज से दूर होता युवा अब परिवार से भी कोसों दूर जाता दिख रहा है।
सोशल मीडिया और उसके माध्यम से मिल रहे अपरिचित लोगों से हम बेहद करीबी महसूस कर रहे है लेकिन अपने परिजनों के लिए न वक्त है, न जज्बात और न उनकी कद्र।
ताजातरीन मामला देहात क्षेत्र के थाना खानपुर क्षेत्र का है जहां घर के बाहर सोए परिवार के मुखिया की किसी ने रात के अंधेरे में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के बेटे की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस सुबह-सुबह मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतक की सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी।
डेड बॉड़ी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर रात घटी यह घटना जहां गांव के साथ ही स्थानीय लोगों के बीच एक सनसनी के तौर पर फैली तो वहीं मृतक के परिवार विशेषकर बड़े बेटे का रो रोकर बुरा हाल था।
जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि साधारण जीवन जी रहा मृतक मलखान अक्सर घर पर ही रह रहे अपने बड़े बेटे सूरज को अधिकतर समय मोबाइल में पबजी, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप वगैरह पर बर्बाद करने एवं लड़कियों से फोन पर बातें करने पर टोकता था। बड़ा बेटा इस बात को लेकर भी अपने पिता से नाराज था कि वह स्वयं कुछ काम धंधा करते नहीं हैं और मां को मिली दिहाड़ी मजदूरी के भरोसे रहते हैं। घटना के दिन भी पिता-पुत्र के बीच मामूली विवाद हुआ था।
संदेह के आधार पर पुलिस ने जब सघन पूछताछ शुरु की तो शुरुआती ना नुकुर के बाद सूरज टूट गया और अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि वह अपने पिता की रोज-रोज की डांट से परेशान था, इसी कारण उसने चारपाई पर सोए अपने पिता के सीने पर गोली मार दी और फिर तमंचे को पास ही गन्ने के खेत में फेंक चुपचाप अपने बिस्तर पर लेट गया। गहरी नींद में सो रही मृतक की पत्नी और छोटा बेटा गोली की आवाज सुनकर जागे लेकिन कोई स्पष्ट स्थिति न पाकर कत्ल से अंजान हो पुनः सो गए। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है।
कलयुगी बेटा- सूरज पुत्र मलखान निवासी ग्राम हस्तमौली बस्ती थाना खानपुर हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष
उत्तराखण्ड : प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में बहू ने की ये हरकत
उत्तर नारी डेस्क
अपने कई बार पति-पत्नी और वो की खबरें पढ़ी और सुनी होगी। वहीं, पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई ऐसी कई खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिलती है। वहीं, अब खबर हरिद्वार से है जहां बहू ने अपने ही ससुराल में प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की साजिश रच डाली है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को चोरी की शिकायत मिली और पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों तक पहुंची।
पुलिस के अनुसार, ग्राम दादूपुर गोबिंदपुर निवासी तस्लीम पुत्र बशीर ने बुधवार को शिकायत दी थी कि 16 मई को उनकी पत्नी, बच्चे सहारनपुर शादी में गए थे। 18 मई की सुबह वह घर ताला लगाकर दुकान पर चले गए। वापस लौटे तो कमरे में रखे संदूक का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने अपनी बहू सादिया और उसके प्रेमी मुदस्सिर पर चोरी का शक जताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से आरोपी मुदस्सिर निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम दादूपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चार हार, एक जोड़ी कान की लटकन, दो अंगूठियां, चार जोड़ी सोने के टाॅप्स, तीन जोड़ी बाली, तीन नोज पिन, एक जोड़ी कंगन, तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछवा, दो मंगल सूत्र, छह अंगूठी, नौ बिछुवे, एक जोड़ी चांदी के कुंडल व एक चांदी का सिक्का बरामद हुआ है। फ़िलहाल फरार महिला सादिया की तलाश की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी मुदस्सिर ने पूछताछ में बताया कि उसका सादिया से प्रेम-प्रसंग है। सादिया का अपने पति से विवाद चल रहा है। वह पति से अलग रह रही है। सादिया ने ही उसे ग्राम दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे के अंदर रखे संदूक में काफी जेवरात होने की बात बताई थी। उसने कहा था कि जेवरात चोरी करने के बाद भागकर शादी कर लेंगे। इस योजना के बाद उसने सादिया के कहने पर 18 मई को ससुराल में कब्रिस्तान के रास्ते से आकर दीवार फांदते हुए ताला तोड़कर अंदर घुसा था और जेवरात चोरी कर भाग गया था। बृहस्पतिवार को चोरी के आभूषण बैग में छिपाकर बेचने के लिए कलियर जा रहा था।