Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में बहू ने की ये हरकत

उत्तर नारी डेस्क 

अपने कई बार पति-पत्नी और वो की खबरें पढ़ी और सुनी होगी। वहीं, पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई ऐसी कई खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिलती है। वहीं, अब खबर हरिद्वार से है जहां बहू ने अपने ही ससुराल में प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की साजिश रच डाली है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को चोरी की शिकायत मिली और पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों तक पहुंची। 

पुलिस के अनुसार, ग्राम दादूपुर गोबिंदपुर निवासी तस्लीम पुत्र बशीर ने बुधवार को शिकायत दी थी कि 16 मई को उनकी पत्नी, बच्चे सहारनपुर शादी में गए थे। 18 मई की सुबह वह घर ताला लगाकर दुकान पर चले गए। वापस लौटे तो कमरे में रखे संदूक का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने अपनी बहू सादिया और उसके प्रेमी मुदस्सिर पर चोरी का शक जताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से आरोपी मुदस्सिर निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम दादूपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चार हार, एक जोड़ी कान की लटकन, दो अंगूठियां, चार जोड़ी सोने के टाॅप्स, तीन जोड़ी बाली, तीन नोज पिन, एक जोड़ी कंगन, तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछवा, दो मंगल सूत्र, छह अंगूठी, नौ बिछुवे, एक जोड़ी चांदी के कुंडल व एक चांदी का सिक्का बरामद हुआ है। फ़िलहाल फरार महिला सादिया की तलाश की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी मुदस्सिर ने पूछताछ में बताया कि उसका सादिया से प्रेम-प्रसंग है। सादिया का अपने पति से विवाद चल रहा है। वह पति से अलग रह रही है। सादिया ने ही उसे ग्राम दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे के अंदर रखे संदूक में काफी जेवरात होने की बात बताई थी। उसने कहा था कि जेवरात चोरी करने के बाद भागकर शादी कर लेंगे। इस योजना के बाद उसने सादिया के कहने पर 18 मई को ससुराल में कब्रिस्तान के रास्ते से आकर दीवार फांदते हुए ताला तोड़कर अंदर घुसा था और जेवरात चोरी कर भाग गया था। बृहस्पतिवार को चोरी के आभूषण बैग में छिपाकर बेचने के लिए कलियर जा रहा था।

Comments