Uttarnari header

uttarnari

12वीं पास युवक को इंस्टाग्राम में हुआ प्यार, युवक के लिए कनाडा से रामनगर पहुंची युवती

उत्तर नारी डेस्क 

प्रेमी-प्रेमिका की खबरें आपने लगातार पढ़ी होगीं। लेकिन कई बार ऐसे मामले आ जाते है जो हैरान कर देते है। आपको बता दें, ऐसा ही मामला रामनगर से सामने आया है। जहां इंस्टा पर हुई दोस्ती के बाद प्यार में डूबी युवती कनाडा से भागकर उत्तराखण्ड पहुंची है और रामनगर में अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है।

आपको बता दें, कनाडा में पढ़ाई कर रही इंजीनियरिंग की छात्रा को प्रेम का ऐसा रोग लगा कि उसने रामनगर आकर 12वीं पास युवक से शादी कर ली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा के स्वजन भी हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर के मालधन गांव पहुंच गए। बेटी के शादी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा युवक के साथ चली गई।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के शामलाल बिल्डिंग, बेगमपेट की रहने वाली छात्रा कीर्थना तोडेती कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष की पढ़ाई करती है। छात्रा की मां परमेश्वरी कनाडा में प्रोफेसर व पिता श्रीशैलेम भी कनाडा में ही इंजीनियर है। कीर्थना कुछ दिनों के लिए हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। चिंतित स्वजन की ओर से इसी दिन सैफाबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहले से ही रामनगर के मालधनचौड़ में रहने वाले गिरिजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती थी। वह हैदराबाद से मालधन पटरानी में युवक के घर पहुंच गई। सोमवार को सुबह उन्होंने मालधन के मंदिर में शादी कर ली। इसी बीच मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके हैदराबाद पुलिस भी छात्रा के स्वजन के साथ युवक के घर पहुंच गई।

इस पर युवक व युवती पक्ष के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रामनगर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसएसआइ नयाल के समक्ष लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई। पुलिस ने छात्रा की काउसंलिंग की,उसे समझाया। एसएसआई नयाल ने बताया कि चूंकि लड़की बालिग थी। वह युवक के साथ ही जाना चाहती थी। इसलिए छात्रा व उसके स्वजन भी युवक के घर चले गए। इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

वहीं, अरुण सैनी, कोतवाल, रामनगर ने बताया कि लड़की की हैदराबाद में गुमशुदगी दर्ज है। युवती-युवक दोनों बालिग हैं। लड़की अपनी मर्जी से युवक के पास आई है। युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह युवक के घर जाने की जिद पर अड़ी रही,हैदराबाद पुलिस भी रामनगर आई थी। बाद में दोनों पक्षों के लोग कोतवाली से चले गए।

Comments