Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बारिश के आसार, तेज बारिश की संभावना

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में आज शुक्रवार को तेज बारिश होने की संभावना जताई गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 30 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जबकि अन्य पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश के दौरान होने की संभावना भी है।

देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं जबकि एक दो दौर की बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि बारिश की बावजूद देहरादून का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग में लोगों से अपील की है कि बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन वाले संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से लोगों को बचना चाहिए। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और यातायात बाधित होने की आशंका है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए शासन और जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।


Comments