Uttarnari header

हरिद्वार : UKSSSC पेपर लीक मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खालिद की बहन हिरासत में

उत्तर नारी डेस्क 

UKSSSC परीक्षा घोटाले में फंसे मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर में बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस टीम की चार टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की टीमें भी साथ रहीं। जांच में खालिद के घर पर अवैध बिजली कनेक्शन का खुलासा हुआ, जिसके बाद आरोपी के पिता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम ने घर से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले और परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस लगातार दबिश दे रही है और दावा कर रही है कि खालिद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि खालिद को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। छापेमारी के दौरान खालिद की बहन को हिरासत में लेकर देहरादून पुलिस के हवाले किया गया है। एसएसपी का कहना है कि खालिद के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी सिर्फ समय की बात है।

Comments