उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों हरीश, निवासी- बिजनौर तथा संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू, निवासी- नजीबाबाद रोड, कोटद्वार के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई थी।
• हरीश से 530 ग्राम चरस
• संजीव छेत्री से 2.550 किलोग्राम चरस बरामद हुई थी।
उक्त दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया था कि उनके द्वारा यह चरस करण सिंह उर्फ सोनी निवासी नींबूचौड़ कोटद्वार से खरीदी गई।
विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान अभियुक्तों की कॉल डिटेल्स तथा अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि उक्त प्रकरण में करण सिंह उर्फ सोनी द्वारा ही इन दोनों अभियुक्तों को चरस सप्लाई की गई थी और यह व्यक्ति नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। अभियुक्त की संलिप्तता पाए जाने पर करण सिंह को मुकदमा उपरोक्त में वांछित किया गया तथा प्रकरण में धारा 29 NDPS ACT की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त करण सिंह उर्फ सोनी को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद में नशा खरीद-फरोख्त में संलिप्त अपराधियों व इनके सोर्स पर पौड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार ठोस और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।