Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : साइबर फ्रॉड से रहें सावधान, एएसपी ने आमजन को किया सचेत

 उत्तर नारी डेस्क


साइबर सुरक्षा माह के तहत एएसपी साइबर क्राइम कुश मिश्रा ने आमजन को डिजिटल धोखाधड़ी से सचेत किया और बताया कि व्यक्तिगत डेटा का महत्व बहुत अधिक है, और इसके ब्रीच होने से डिजिटल फ्रॉड की आशंका काफी बढ़ जाती है। उन्होंने सलाह दी कि लोग गूगल पर 'have i been pwned' सर्च करके अपने डेटा ब्रीच की स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अनजान लिंक पर क्लिक न करने और व्हाट्सएप व टेलीग्राम ग्रुप के जरिए होने वाले इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से सावधान रहने की हिदायत दी। 

कुश मिश्रा ने बताया कि एपीएन सर्वर और टोर सर्च इंजन के कारण अपराधियों तक पहुँचना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है, इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। उन्होंने आम जनता से साइबर क्राइम की व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट कम्युनिटी नंबर 9411112759 से जुड़ने की अपील की, जिसके माध्यम से साइबर क्राइम सेल फ्रॉड के नवीनतम तरीकों के बारे में जानकारी साझा करता रहता है।

Comments