Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : नकदी सहित जुआ खेल रहे चार लोग गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून पुलिस ने दीपावली के दिन जुआ खेलते चार लोग गिरफ्तार किया हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी और तीन हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया है। मामला रानी पोखरी थाना क्षेत्र का है। 

जहां मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी कि दीपावली के दिन कुछ लोग जाखन नदी के किनारे जुआ खेल रहे हैं और हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही रानी पोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर लोगों को रोक लिया। तलाशी लेने पर ताश की गड्डी और तीन हजार रुपए नकद बरामद हुए।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुआ खेलने का जुर्म कबूल किया। थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोरपाल, आकाश, जयप्रकाश और राकेश के रूप में हुई है। जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल नदी किनारे झोपड़ी में रह रहे हैं। आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया है।

Comments