Uttarnari header

uttarnari

यूट्यूब वीडियो देख की ATM से नकदी चोरी, चार गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 



डोईवाला थाना क्षेत्र में एटीएम से कैश चोरी की सनसनीखेज वारदात का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई ₹13 हजार नगद, डमी कैश ट्रे व घटना में प्रयुक्त बलेनो कार बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने यूट्यूब वीडियो देखकर एटीएम से नकदी चोरी करने की तरकीब सीखी थी। वे एटीएम मशीन में नकदी ट्रे के ऊपर डमी ट्रे लगाकर ग्राहकों की निकासी रोक देते थे। जब ग्राहक कैश न निकलने पर वहां से चला जाता, तो अभियुक्त अपनी लगाई डमी ट्रे से रुपये निकाल लेते थे।

आपको बता दें, एक्सिस बैंक मिस्सरवाला के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुनियाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एटीएम से ग्राहकों की धनराशि चोरी की जा रही है। इस पर पुलिस ने धारा 318(4)/305A बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सफलता मिली।

चौकी हर्रावाला क्षेत्र के लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बलेनो कार (संख्या DL-10-CZ-3593) से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. गौरव चौहान (21 वर्ष), निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला

2. अमन कुमार (25 वर्ष), निवासी ओम विहार फेस-3, उत्तम नगर, दिल्ली

3. रोहित पुंज, निवासी विकास नगर, उत्तम नगर, दिल्ली

4. जितेंद्र सिंह, निवासी श्रीराम कॉलोनी, निहाल विहार, दिल्ली

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रायपुर व राजपुर क्षेत्र के अन्य एटीएम भी निशाने पर रखे थे और आगे अन्य जिलों में इसी तरह की वारदातें करने की योजना थी।

बरामदगी:

₹13,000 नगद

बलेनो कार DL-10-CZ-3593

डमी कैश ट्रे व अन्य सामग्री

पुलिस टीम:

उपनिरीक्षक सुनील नेगी, उपनिरीक्षक राजनारायण व्यास, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल धर्मेंद्र नेगी, सचिन सैनी, कुलदीप कुमार व आशीष शर्मा (एसओजी)।


Comments